चार बातों का रखें ध्यान


जीवन में सफल होना है तो जरूर ध्यान दे इन चार बातों पर। क्या आप जानते है कौन सी चार बातों का ध्यान रखना चाहिए? जीवन में सफल कैसे हो? जीवन में सफलता के लिए किन चार बातों का ध्यान रखना चाहिए? जीवन में सफलता के रहस्य क्या हैं? इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। इन बातों को ध्यान से सुनिए और इन्हें अपने जीवन में अपनाकर उसको आसान बना लीजिये क्योकि जीवन में सफलता (Success in life) के लिए इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है| सफलता किसे नहीं अच्छी लगती लेकिन सफल वही होता हैं जो कुछ बातो को अपने जीवन में उतार लेता हैं। 

Watch more Videos:
क्रोध से छुटकारा कैसे पाएँ: https://youtu.be/cPfMTKc5c3s
इच्छाशक्ति क्या है: https://youtu.be/ERzZZMzPwi4
आलस्य क्या है: https://youtu.be/zpphdq3K4Zs
असफलता क्या है : https://youtu.be/IoDwPjdZnF4
हनुमान चालीसा में छिपे मैनेजमेंट के सूत्र: https://youtu.be/z2EB5nXeXB8
यीशु की शीर्ष 5 शिक्षाएं: https://youtu.be/Q9_QZAdjpvw
डर क्या होता है: https://youtu.be/ezAKkUiYEZY

#success
#secretsoflife
#SuccessInLife
#knowledgeforever


To subscribe our Youtube Channel: https://goo.gl/g19ZAM
Follow us on Youtube: https://www.youtube.com/richatruefilms
Follow us on Blogs: https://richatruefilms.blogspot.com


Summary:

• “चार चीजों का सदा सेवन करना चाहिए— सत्संग, सन्तोष, दान और दया।”
• “चार अवस्थाओं में आदमी बिगड़ता है। इस लिये इनमें सदा सावधान रहना चाहिये—जवानी, धन, अधिकार और अविवेक।”
• “चार गुण ग्रहण करने योग्य हैं-धन में पवित्रता, दान में विनय, वीरता में दया और अधिकार में निरभिमानता।”
• “चार चीजों पर भरोसा मत करो—बिना जीता हुआ मन, शत्रु की प्रीति, स्वार्थी की खुशामद और बाजारू ज्योतिषियों की भविष्य-वाणी।”
• “चार चीजों पर भरोसा रक्खो-भगवान, सत्य, पुरुषार्थ और स्वार्थहीन मित्र।”
• “चार बातों को याद रक्खो बड़े बूढ़ों का आदर करना, छोटों की रक्षा और उन पर स्नेह करना, बुद्धिमानों से सलाह लेना और मूर्खों के साथ कभी न उलझना।”
• “चार चीजें पहले दीखती हैं, परन्तु परवाह न करने से बहुत बढ़कर दुःख के गड्ढे में डाल देती हैं—अग्नि, रोग, ऋण और पाप।”
• “चार चीजें मनुष्य को बड़े भाग्य से मिलती हैं- भगवान् को याद रखने की लगन, सन्तों की संगति, चरित्र की निर्मलता और उदारता।”
• “चार चीजें जाकर, फिर नहीं लौटती- मुँह से निकली हुई बात, छूटा हुआ तीर, बीती हुई उम्र और मिटा हुआ अज्ञान।”
• चार के संग से बचने की चेष्टा रक्खो नास्तिक, अन्याय का धन, जवान स्त्री, और दूसरे की बुराई।”
• चार चीजें जिससे भाग्य चमक उठता है? जिम्मेदारिया निभाने से, वाणी पर नियंत्रण से, अच्छे आचरण और कर्म, जरूरतमंद की मदद करने से|
• चार बाते जो स्वास्थ्य के लिए जरूरी है? समय से उठना और सोना, समय पर हेल्थी भोजन, व्ययाम, पूरी नींद ,
• सदैव ही इन चार बातों ध्यान रखो:-
१.कौन हमारा मित्र है और कौन हमारा शत्रु है?
२.कौन हमारा हित करने वाला है और कौन नहीं है?
३. अपने घर - परिवार को सदैव सक्रिय रखें ।
४. अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहे ।