बुद्धिमान लोग क्या करते है

बुद्धिमान व्यक्ति : Buddhiman Log Kya Karte Hai. बुद्धिमान लोग के काम और कार्यशैली कैसी होती है | आप भी हो बुद्धिमान, अगर आप भी करते है ये काम | वो आदतें और लक्षण जो व्यक्ति को बुद्धिमान बनाती हैं | Important trait of a genius People in india.






बुद्धिमान लोग क्या करते है


बुद्धिमान मनुष्य छोटे और बड़े सभी शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त करता है, जैसे भौंरा फूलों के रस को ग्रहण करता है |
सर्वनाश दिखाई पड़ने पर बुद्धिमान लोग आधा छोड़ देते है और आधे में ही संतोष कर लेते है |  बुद्धिमान लोग दूरदर्शी, विवेकशीलता और समय के वास्तविक मूल्य को अच्छी तरह समझते है | किसी भी निर्णय को लेकर कन्फ्यूज नही होते। वह अपने निर्णय स्वयं लेने की क्षमता रखते हैं।
बुद्धिमान लोग सत्य वही बोलते है जिससे दूसरो की प्रसन्नता बढ़े | जिस सत्य को बोलने से दूसरो का दुख बढ़ता हो, उस सत्य को बोलने से तो मौन रहना उत्तम समझते है | जैसे अंधे को अँधा कभी नहीं बोलना चाहिए|
बुद्धिमान लोग अपनी बलिष्ठता व श्रेष्ठता सिद्ध करने के लिए लड़ने झगड़ने पर नहीं उतरते हैं। बुद्धिशाली व्यक्ति जहरीले साँप, चापलूस नौकर, अवगुणी स्त्री और मुर्ख व्यक्ति से विवाद कभी नहीं करते।
अधिक बुद्धिमत्ता वाले लोग सामाजिकता से दूर ही रहते हैं. ऐसा करते हुए वे अपना कीमती समय बचाते हैं
बुद्धिमान लोग धन का उपयोग धर्म के लिए करते है, जिससे ज्ञान, विज्ञान और शांति की स्थापना हो | ताकि एक अच्छा समाज बन सके |
बुद्धिमान लोग धन उतना ही संचय करते है जिसके लिए शरीर को बहुत कष्ट न उठाना पड़े | क्युकी ज्यादा धन जमा करने पर उसका अधिकतर उपयोग दूसरे ही क्या करते है | 
प्रातः काल उठकर धर्म और अर्थ की चिंता करते है |
बुद्धिमान व्यक्ति हमेशा ईमानदार लोगो पर भरोसा करते है | क्योंकि वो जानते है। ईमानदार लोग मेहनत से धन कमाते हैं |
बुद्धिमान लोग अपनी बुद्धि और कौशल के बल पर लोगो को प्रभावित करता है।
बुद्धिमान व्यक्ति कम बात करते है तथा सिर्फ अपने काम से मतलब रखते है |
बुद्धिमान लोग क्रोध को शांति से जीतते है, दुष्टता को सज्जनता से जीतते है, लोभी को लोभ देकर और असत्य को सत्य से जीतते है |
बुद्धिमान लोग अच्छे लोगों का आश्रय लेते है, जैसे दूध का आश्रय लेने वाला पानी दूध के समान हो जाता है |
बुद्धिमान लोग वह काम करते है जिससे बुढ़ापा सुख पूर्वक बीते | और जीवन भर वह काम करते है जिससे मृत्यु के उपरांत भी सुख मिले |
बुद्धिमान लोग साथ-साथ चलते है, एक दूसरे के सुख-दुःख में साथ देते है | वे दूसरों को सदैव आदर देते हैं। वे दूसरों को बिना मांगी सलाह कभी नहीं देते।
बुद्धिमान लोग कभी भी अपशब्दों का अवसर नहीं आने देते है |
बुद्धिमान लोग में एक विशेषता यह होती है की वह कटु से भी कटु वचन को सहन कर लेते है, और समय आने पर अपने दुश्मन को नष्ट कर देते है |
किसी वास्तु के दोष को ध्यान न करते हुए, बुद्धिमान लोग उसके गुणों को ग्रहण करते है | जैसे भौंरा कांटे वाले पौधे में से भी गंध को ग्रहण कर लेते है |
बुद्धिमान लोग बच्चों की युक्तियुक्त बात को मान लेते है | और यदि महापुरुष भी अयुक्तिपूर्ण बात कहे तो भी नहीं मानते है |
बुद्धिमान लोग बच्चों की अयुक्तिपूर्ण शास्त्र किसी महान वयक्ति ने ही क्यों न बनाया हो फेंक देते है |
प्रतिपक्ष यदि कुवाक्य बोले तो भी बुद्धिमान लोग शांत रहते है | शत्रु के क्रोध दिलाने पर भी क्रोध नहीं करते है |
बुद्धिमान लोग यश की रक्षा करते है | पाप से डरते है शत्रु से नहीं |
बुद्धिमान व्यक्ति कभी भी मरने से नहीं डरता है |
बुद्धिमान व्यक्ति मूर्खों या कम समझ वाले व्यक्तियों के बीच कम बोलते हैं। क्योंकि कम समझ वालों को उनकी बात समझ आएगी | बुद्धिमान व्यक्ति किन्हीं दो व्यक्तियों के बातचीत में कभी भी नहीं बोलते।
बुद्धिमान व्यक्ति अपनी प्रशंसा स्वयं कभी नहीं करते, उन्हें किसी व्यक्ति से खुद के बारे में मीठी बातें सुनने के बजाय, अपनी ग़लतियाँ सुनना पसंद है जिससे वे खुद के अंदर बदलाव कर सकें।
एक बुद्धिमान व्यक्ति किसी भी वातावरण में खुद को आसानी से ढाल लेता है। चाहे वह कितनी भी बड़ी परेशानी में क्यों ना फंसा हो उसमें से निकलने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेता है।
एक बुद्धिमान व्यक्ति जब किसी चीज के बारे में नहीं जानता तो वह यह कहने से कभी नहीं डरता कि "मैं इसके बारे में नहीं जानता"।

Knowledge Lifetime is a dedicated Channel for Inspirational Video in Hindi.
Subscribe to Knowledge lifetime: https://bit.ly/372jJ9F
----------------------------------------------------------------------------------------

Other Videos You Might Like:
मूर्ख व्यक्ति के लक्षण
https://youtu.be/t-3eq_cQLiU
मानव शरीर की जैविक घड़ी
https://youtu.be/gBDUtEGyf14
Buddhiman Logo Ki Pehchan
https://youtu.be/hizvWPLfT_A

#Buddhiman #Genius #Buddhimanvyakti #Knowledgelifetime
Knowledge lifetime Youtube: https://www.Youtube.com/Knowledgelifetime
----------------------------------------------------------------------------------------
For more videos and articles visit:
https://www.knowledgelifetime.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ