Buddhiman Logo Ki Pehchan

Buddhiman Logo Ki Pehchan. Are You A Genius. Budhiman logo ke lakshan kya hai. अगर आपमें ये लक्षण तो आप बुद्धिमान हो | Identification sign of intelligent people. important trait hai of a genius. वो आदतें और लक्षण जो व्यक्ति को बुद्धिमान बनाती हैं |



Other Videos You Might Like:
मूर्ख व्यक्ति के लक्षण
https://youtu.be/t-3eq_cQLiU
मानव शरीर की जैविक घड़ी
https://youtu.be/gBDUtEGyf14
Struggle is life
https://youtu.be/kfu8PAOG1QU

#Buddhiman #Genius #importanttrait #Knowledgelifetime

Summary:
बुद्धिमान की क्या पहचान है?
जो अपने अनुभवों से लाभ उठाय वह बुद्धिमान है |
जो दूसरो के द्वारा की गयी गलतियों से सीखे और उन गलतियों को अपने जीवन में न दोहराय वह बुद्धिमान है |
जो सामाजिक नियमों का पालन करता है, वह बुद्धिमान है |
जिस वैयक्ति में भावुकता होती है वह बुद्धिमान है |
जिस वैयक्ति के मस्तिष्क में कल्पना की उड़ान होती है, वह बुद्धिमान है |
बुद्धिमान वैयक्ति अपने दिमाग में कल्पना चित्र बनता है |
जिस वैयक्ति में निर्णय लेने की शक्ति होती है वह बुद्धिमान है |
जिस वैयक्ति में निर्णय लेने की शक्ति होती है वह बुद्धिमान है |
जिसके मन में सीखने और जानकारी प्राप्त करने की इच्छा है वह बुद्धिमान है | यह संसार अनंत ज्ञान से भरा हुआ है इसमें से हर व्यक्ति उतना ही ले सकता है जितनी उसकी जिज्ञासा होगी | जो प्रश्न पूछता है वह बुद्धिमान है |
जो व्यक्ति अनुभव के अनुसार उत्तम योजना बनाए और कार्य रूप में लेकर लाभ उठाय वह बुद्धिमान है |
कल्पना करना, ज्ञान में आधार पर उसका संशोधन करना और उसे कार्य के रूप में लाना बुद्धिमानी की निशानी है |
हर समय किसी न किसी काम में लगे रहने वाला, बेकार न बैठने वाला बुद्धिमान है |  
जो निर्भीकता पूर्वक कार्य करता है, जो किसी बात को तर्कों के तराजू से तोले वह बुद्धिमान है | जो काम करने के बारे में सोचता है, बहाने बनाने के बारे में नहीं वह बुद्धिमान है |
जिसमें बहुमुखी प्रतिभा होती है, जो महापुरुषों से प्रेरणा लेता है, जो अपने विचारों से दूसरो को प्रभावित कर सके वह बुद्धिमान होता है |
जो व्यक्ति अच्छी पुस्तक पढ़ता है और अच्छे लोगो की संगती में रहता है वह बुद्धिमान है |
जो अपनी विवेक और बुद्धि का उपयोग करे वह बुद्धिमान है |
जो ऐसा कार्य करता है जिससे बाद में उसे पाश्ताना न पड़े वह बुद्धिमान है |
अपनी शक्ति पर विश्वास रखने वाला, किसी को मुर्ख न समझने वाला बुद्धिमान है |
जो अपने मन को एकाग्र रखता है और अपने लक्ष्य को कभी नहीं भूलता वह बुद्धिमान है |
जो किसी भी आवेग में आकर निर्णय न ले वह बुद्धिमान है |
जो ऐसा कार्य करता है जिससे बाद में उसे पाश्ताना न पड़े वह बुद्धिमान है |
जिसकी दिनचर्या व्यवस्थित हो और कल क्या करना है उसकी रूप रेखा पहले ही बना लेता है वह बुद्धिमान है |

अगर आप बुद्धिमान बनना चाहते है तो जिस विषय की योग्यता प्राप्त करनी है, तो उस विषय के ज्ञाता होने पर आपको उच्च स्थान प्राप्त होगा, उस स्वरूप की बार-बार कल्पना कीजिए, यह कल्पना जितनी सुदृढ़, सशक्त और स्पष्ट होगी, उतना ही उस विषय पर मन अधिक लगेगा, एकाग्रता संभव होती जाएगी| मन को हमेशा प्रसन्न रखिये और मुख पर मुस्कराहट रहनी चाहिए| अपनी सारी दिनचर्या को एक मानसिक खेल के रूप में समझिए |
अपने काम करने के ढंग को मनोरंजक बनाए | अपने सीखने के विषय को खेल समझिए | अनेक विचारों और जानकारियों को मस्तिष्क में भरना बुद्धि बढ़ाने के लिए आवश्यक उपाय है | उत्तम शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है| बुद्धिमान वही हो सकता है जो स्वस्थ है | उत्साह, चुस्त स्वभाव और समय की पाबंदी यह तीन गुण बुद्धि बढ़ाने के लिए अदुतीय कहे गए है |

Subscribe to Knowledge lifetime: https://bit.ly/372jJ9F
----------------------------------------------------------------------------------------
Knowledge lifetime Youtube: https://www.Youtube.com/Knowledgelifetime
----------------------------------------------------------------------------------------
For more videos and articles visit:
https://www.knowledgelifetime.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ