Sardar Patel Ke Vichar

Sardar Patel Ke Nare, Vichar & Slogans in Hindi. भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म ३१ ऑक्टूबर सन १८७५ को नडियाद गुजरात में एक क्रषक परिवार में हुआ था | आजादी के बाद भारत को संयुक्त बनाने में सबसे बड़ा योगदान सरदार वल्लभभाई पटेल का ही था | इसी कारण उनको भारत का विस्मार्क भी कहा जाता है |



Sardar Patel Ke Nare, Vichar & Slogans in Hindi. भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म ३१ ऑक्टूबर सन १८७५ को नडियाद गुजरात में एक क्रषक परिवार में हुआ था | आजादी के बाद भारत को संयुक्त बनाने में सबसे बड़ा योगदान सरदार वल्लभभाई पटेल का ही था | इसी कारण उनको भारत का विस्मार्क भी कहा जाता है |

Other Videos You Might Like:
Sukrat Ke Vichar In Hindi
https://youtu.be/aKtHq4LzVvg
Shaheed Bhagat Singh Slogans in Hindi
https://youtu.be/w0Uu53Lc6H4
Subhash Chandra Bose Slogan In Hindi
https://youtu.be/wv-oIZPzxAo
Saphal Jeevan Ke Lie Anamol Vachan
https://youtu.be/f8JBlZ3pNaY

#SardarPatel #Slogans #Ironman #Knowledgelifetime

SUMMARY: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल Slogans
1. कर मत दो
2. अविश्वास भय का प्रमुख कारण है
3. अन्याय का मजबूत तरीके से सामना करो
4. जो तलवार चलाना जानते हुए भी अपनी तलवार को म्यान में रखता है, उसी को सच्ची अहिंसा कहते है |
5. कठिन समय में कायर बहाना ढूंढ़ते है तो बहादुर वयक्ति रास्ता खोजते है |
6. दुश्मन का लोहा भले ही गरम हो जाय पर हथोड़ा उसे ठंडा कर देता है |
7. शक्ति के अभाव में विशवास किसी काम का नहीं है | किसी बड़े काम करने के लिए शक्ति और विशवास बहुत जरूरी है |
8. जब हमारा उत्साह उतावला होता है तो उससे बड़ा परिणाम निकलने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए |
9. मुफ्त चीजे मिले तो उसकी कीमत कम हो जाती है, वही मेहनत से पाई चीज की कीमत ही ठीक होती है |
10. पिछली बातो को याद करके रोना कायरो का काम है | उनसे सबक लेकर मुकाबले की तैयारी करना बहादुरों का काम है |
11. बहुत बोलने से कोई फायदा नहीं होता बल्कि नुकसान ही होता है|
12. भगवान् के आगे झुको किसी दुसरे के आगे नहीं | हमारा सर  कभी झुकने वाला नहीं होना चाहिए |
13. मेरी इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक बने और कोई अन्न की लिए रोये नहीं |

Knowledge Lifetime is a dedicated Channel for Inspirational Video in Hindi.
Subscribe to Knowledge lifetime: https://bit.ly/372jJ9F
Knowledge lifetime Youtube: https://www.Youtube.com/Knowledgelifetime





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ