वीर सावरकर के विचार | Veer Savarkar ke Vichar |


सावरकर के विचार: वीर सावरकर के विचार को सभी को सुनना चाहिए | वीर सावरकर पहले ऐसे भारतीय विद्यार्थी थे जिन्होंने इंग्लैंड के राजा के प्रति वफादारी की शपथ लेने से मना कर दिया। विनायक दामोदर सावरकर भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी थे | वीर सावरकर ने राष्ट्रध्वज तिरंगे के बीच में धर्म चक्र लगाने का सुझाव सर्वप्रथम दिया था जिसे राष्ट्रपति डॉ. ... विनायक दामोदर सावरकर दुनिया के अकेले स्वातंत्र्य-योद्धा थे जिन्हें 2-2 आजीवन कारावास की सजा मिली



SUMMARY:
क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर जी का जन्म महाराष्ट प्रान्त में नासिक के निकट भंगुर गाँव में हुआ था | उनकी माता जी का नाम राधाबाई तथा पिता जी का नाम दामोदर पन्त सावरकर था।

1. महान लक्ष्य के लिए किया गया कोई भी बलिदान व्यर्थ नहीं जाता है।
2. इतिहास, समाज और राष्ट्र को पुष्ट करनेवाला हमारा दैनिक व्यवहार ही हमारा धर्म है |
3. उन्हें शिवाजी को मनाने का अधिकार है, जो शिवाजी की तरह अपनी मातृभूमि को आजाद कराने के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं।
4. अपने देश की, राष्ट्र की, समाज की स्वतंत्रता- हेतु प्रभु से की गई मूक प्रार्थना भी सबसे बड़ी अहिंसा की सबसे बड़ी निशानी हैं|
5. जिस राष्ट्र में शक्ति की पूजा नहीं, शक्ति का महत्व नहीं, उस राष्ट्र की प्रतिष्ठा कौड़ी की कीमत की है।
6. परतंत्रता तथा दासता को प्रत्येक धर्म ने सर्वदा धिक्कारा है
7. देश-हित के लिए अन्य त्यागों के साथ जन-प्रियता का त्याग करना सबसे बड़ा और ऊँचा आदर्श है|
8. मनुष्य तब तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठा सकता यदि उसमें राजनीतिक, ऐतिहासिक, अर्थशास्त्रीय एवं शासनशास्त्रीय ज्ञान का अभाव हो।
9. समय से पूर्व कोई मृत्यु को प्राप्त नहीं करता और जब समय आ जाता है तो कोई अर्थात कोई भी इससे बच नहीं सकता।
10. जो भारतीय की स्वतंत्रता का पूर्ण श्रेय अहिंसा को देते हैं वे झूठे पक्षपाती एवं धोखेबाज हैं|
11. भारत की स्वतंत्रता में किसी एक नेता अथवा दल का योगदान नहीं बल्कि पिछले तीन पीढियों का सामूहिक प्रयास था जिसमें 1857 की क्रांति भी शामिल हैं.|
12. हमें देश की स्वतंत्रता के लिए नरमपंथी तथा गरमपंथी दोनों विचारधाराओं के स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए|
13. हम परमाणु कभी नहीं बनाएगे यह घोषणा मुर्खता एवं कायरता की निशानी होगी|
14. यदि हमारे दुश्मन चीन के पास परमाणु एवं हाइड्रोजन बम हैं तो हमें इसके मुकाबले अधिक ताकतवर हथियार बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए|
15. हमारे शासकों को यह समझ लेना चाहिए कि आज के युग में जिसके पास सशक्त सेना हैं उसी का राष्ट्र सुरक्षित हैं|
16. समान शक्ति रखने वालों में ही मैत्री संभव है|
17. सम्राट अशोक जब तक क्षत्रिय हिन्दू था तब २५२ ई पू तक उसकी सेना अजेय थी, मगर बौद्ध धर्म की दीक्षा लेते ही उसकी सम्पूर्ण शक्ति धराशायी हो गयी|
18. आततायी, अत्याचारी और आक्रामक को मार डालना अहिंसा व सदाचार हैं न कि हिंसा.
19. ज्ञान प्राप्त होने पर किया गया कर्म सफलतादायक होता है, क्योंकि ज्ञान युक्त कर्म ही समाज के लिए हितकारक है।
20. ज्ञान प्राप्ति जितनी कठिन है, उससे अधिक कठिन है, उसे संभाल कर रखना।
21. हमारी सच्ची जाती मनुष्य है, हमारा सच्चा धर्म मानवता है, हमारा देश अखिल विश्व है, और सच्चा शाषक ईश्वर है |
22. अस्पृश्यता हमारे देश और समाज के माथे पर एक कलंक है| हिन्दू समाज के, धर्म के, राष्ट्र के करोड़ों हिन्दू बन्धु इससे अभिशप्त हैं।
23. जब तक हमारे समाज में अस्पृश्यता है, तब तक हमारे शत्रु हमें परस्पर लड़वाकर, विभाजित करके सफल होते रहेंगे। इस घातक बुराई को हमें त्यागना ही होगा।
24. प्रतिशोध की भट्टी को तपाने के लिए विरोधों और अन्याय का ईंधन अपेक्षित है, तभी तो उसमें से सद्गुणों के कण चमकने लगेगें। इसका मुख्य कारण है कि प्रत्येक वस्तु अपने विरोधी तत्व से रगड खाकर ही स्फुलित हो उठती है।
25. अन्याय का जड़ से उन्मूलन कर सत्य धर्म की स्थापना हेतु क्रांति, प्रतिशोध आदि प्रकृतिप्रदत्त साधन ही हैं।
26. मनुष्य की सम्पूर्ण शक्ति का मूल उसके खुद की अनुभूति में ही विद्यमान है।
27. कष्ट ही तो वह प्रेरक शक्ति है जो मनुष्य को कसौटी पर परखती है और आगे बढ़ती है |
28. कर्तव्य की निष्ठा संकटों को झेलने में, दुःख उठाने में और जीवनभर संघर्ष करने में ही समाहित है। यश अपयश तो मात्र संयोग की बातें हैं।
29. संस्कृत भाषा ने ही हिन्दू संस्कृति के भव्य मन्दिर रुपी इतिहास को सुरक्षित रखा हैं |
30. भारत हिन्दू जाति की गृहस्थली है | जिसकी गोद में महापुरूष, अवतार, देवी-देवता और देवजन खेले हैं।

31. अगर संसार को हिन्दू जाति का आदेश सुनना पड़े, ऐसी स्थिति उपस्थित होने पर, उनका वह आदेश गीता के आदेशों से भिन्न नहीं होगा

32. चालीस हजार शताब्दियों का हिन्दू इतिहास कोई ताड़ के पत्तों पर नहीं लिखा गया, जो हाथ से गिरते ही मिट जाएगा|

Knowledge Lifetime is a dedicated Channel for Inspirational Video in Hindi.
Subscribe to Knowledge lifetime: https://bit.ly/372jJ9F
Knowledge lifetime Youtube: https://www.Youtube.com/Knowledgelifetime
----------------------------------------------------------------------------------------
For more videos and articles visit:
https://www.knowledgelifetime.com

#वीरसावरकर #Vichar #knowledgelifetime

Other Videos You Might Like:
Sardar Patel Ke Nare
https://youtu.be/u50zCAilHCc
Subhash Chandra Bose Slogans
https://youtu.be/wv-oIZPzxAo
Chandra Shekhar Azad Slogan
https://youtu.be/f5SmLVFCK1w

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ