कोई काम शुरू करने से पहले क्या करना चाहिए? What to do before starting any work | Motivation

 

साथियों अगर आप कोई भी काम करना चाहते हो तो अपने से ये तीन सवाल करिए |

मैं ये कार्य क्यों करना चाहता हूं? इस काम का क्या नतीजा निकलेगा? जो कार्य किया है उससे मुझे कोई फायदा होगा? इन तीन पर ही आपकी सफलता निर्भर करती है | मेरे भाई एक बात सोचो अगर कोई ऐसा आदमी मोटर कार चलाना शुरू कर दे जिसने न तो ड्राइवरी सीखी हो और न उसके कल-पुरजों की कोई जानकारी हो तो सोचो उसका क्या होगा | मेरे भाई उसकी दुर्घटना की ही आशंका बनी रहेगी। मोटर का टूटना तो तय है ही और बैठने वालों का खतरे में पड़ जाना स्वाभाविक है।

एक आदमी जिसे हिसाब−किताब कोई ज्ञान नहीं है और न ही क्रय-विक्रय का कोई अनुभव है | अगर ऐसा आदमी व्यापार चलने लगे तो उसका क्या होगा आप खुद ही बता सकते हो बोलो मेरे भाई चुप क्यों हो गए ? उसके व्यापार का तो बेडा ही गर्ग हो जाएगा |


जिसे कृषि करना आता नहीं है, वह खेतों में बीज बखेरता फिरे तो इतने मात्र से अच्छी फसल की आशा कैसे की जाएगी? फौज, पुलिस, प्रशासन, रेलवे आदि के सरकारी महकमों में काम करने वाले व्यक्ति पहले ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं पीछे उनकी नियुक्ति होती है। यदि ट्रेनिंग के बिना अनाड़ी आदमियों को इन विभागों में नियुक्त कर दिया जाए तो किसी अच्छे परिणाम की आशा नहीं की जा सकती, वे अनाड़ी व्यक्ति जहाँ जायेंगे, वहाँ संकट ही उत्पन्न करेंगे।

इसलिये मेरे भाईओं किसी भी काम को करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी कर लो, कुछ अनुभव हासिंल कर लो तभी किसी काम में छलांग लगाने की सोचों |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ