जीवन में प्रगति तो करे परन्तु हड़बड़ाए नहीं | ~ Make Progress in Life, but do not Panic. ~ Motivation Hindi

 

दोस्तों आज का युग विकास का युग है | आप लोग प्रगति तो करें पर जीवन में हड़बड़ाऐं नहीं | अगर हड़बड़ायेंगे तो असफलता ही हाथ लगेगी |

प्रगति करना सभी मनुष्य का धर्म है। उन्नति के लिए, आगे बढ़ने के लिए हर एक इंसान को प्रयत्न करना चाहिए और पूरी लगन के साथ पुरुषार्थ भी करना चाहिए। यह उचित भी है और परम आवश्यक भी है ।

.

पर यह सब कार्य सुव्यवस्थित, सुनियंत्रित, क्रमबद्ध और संतुलित विचारशीलता के साथ होना चाहिए | कुछ लोग तो इतने ज्यादा आतुर हो जाते है की नियम कायदे साइड में रख देते है | अपनी बुद्धि पर से नियंत्रण खो देते है | और बाद में असफलता का मुँह देखते है |

मेरे भाई, क्या आपने कभी देखा है कि हाथी पानी में कैसे घुसता है? जब हाथी पानी में घुसता है तो हर पैर पर अपना वजन तोल लेता है, जब एक पैर ठीक तरह जम जाता है, तब दूसरा आगे बढ़ाता है, यदि वह अंधाधुंध जलाशय में दौड़ पड़े तो उसका क्या हश्र होगा आप सोच सकते हैं | उसका भारी शरीर उसे किसी विपत्ति जैसे गड्ढे में ही फंसा देगा। और वह हाथी उसी पानी में डूब जाएगा |

बहुत से भाईओं की कामनायें इतनी अनियंत्रित होती है | उन्हें पता ही नहीं होता है क्या करे | इन्हीं कामनाओं की पूर्ति के लिए मनुष्य कुकर्म या गलत रास्ते पर चलने लगता है | या तो ऐसे लोग विपत्ति में फँस जाते हैं अथवा निराशा और खिन्नता के गर्त में डूबे हुए अपने भाग्य को धुनते रहते हैं।

क्या आप जानते हैं, एक काम और भी करते हैं ऐसे लोग, वह यह कि जो कोई सामने आ जाए, उसी पर अपनी असफलता का दोष मढ़ देते हैं। ऐसे लोग बोलते हैं , इसके असहयोग के कारण मेरा काम बिगड़ा, उसने मेरे काम में बाधा पहुँचाई, इसने मेरे काम में टाँग अड़ाई आदि की शिकायत जो भी आस−पास दिखे, उसी पर लगाने लगते हैं। मेरे भाई ऐसे लोगों से तो दूर ही रहो तो अच्छा है | 

एक बड़े मजे की बात और कहते है ऐसे लोग जब दोष मढ़ने के लिए इन्हें कोई दिखाई न पड़े तो, लाखों−करोड़ों मील पर रहने वाले राहु, केतु, शनिश्चर, भूत, पलीत, देवता, विधाता, भाग्य, आदि पर दोषारोपण करके किसी प्रकार अपना मन हलका करते हैं।

किसी−किसी को सरकार भी सारी कठिनाइयों का कारण प्रतीत होती है। वे उसी पर सारा दोष थोपकर आपने मन को हल्का करना चाहते हैं।

मित्रों मेरा यही कहना है आपसे कृपा करके आप लोग ऐसे न करे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ