काम को टालने की आदत को छोड़ देना ही सही है ~ It is Right to Abandon The Habit of Postponing Work ~ Motivation Hindi


 अभी नहीं यार! अभी तो वक्त है बाद में कर लेंगे | दोस्तों क्या आप भी आज का काम कल पर टालते रहते हों | यदि हाँ तो यह वीडियो आपके लिए हैं |

मनुष्य में एक बुरी आदत है काम को टाल देने की। अपनी इसी आदत के कारण हम कभी-कभी अपने बनते हुए कामों को बिगाड़ बैठते हैं, जिससे हमारी बड़ी भारी हानि हो जाती है और कभी-कभी तो अपनी मंजिल पर पहुँचते-पहुँचते रह जाते हैं।

एक छोटी सी घटना के माध्यम से इस बात को बताना चाहता हूँ कि काम को टालने की आदत आपका कितना नुकसान कर सकती है |

एक गांव में एक परिवार रहता था | वर्षा का मौसम आने पर पत्नी ने पति से कहा अजी सुनते हो बारिश का मौसम आने वाला है छत कमजोर हो गयी है उस पर मिट्टी डाल लेनी चाहिए |

.


उसका पति दीर्घ सूत्री कार्यक्रम बनाने वाला था वह बोला "ऐसी क्या जल्दी है, डाल लेंगे। मिट्टी ही तो डालनी है कितना समय लगता है। पत्नी बेचारी चुप हो गई!

कुछ दिन बाद आकाश में कुछ-कुछ बादल घिर आये, पत्नी बोली-देखिये, बरसात सिर पर आ गई अब मिट्टी डाल ही लेनी चाहिए। पति महोदय ने मुँह सिकोड़ते हुआ कहा आरी पगली! कोई रात में ही बादल नहीं बरस पड़ेंगे, बादल तो रोज ही आते हैं।

वह दिन भी निकल गया और मिट्टी छत पर पड़ी ही नहीं ।

अगले ही दिन एकाएक आँधी आई और अपने साथ बादलों के झुण्ड बहा लाई, देखते ही देखते आकाश काला पड़ गया, बिजली कड़की और बहुत तेज बारिश शुरू हो गयी | कई दिन तक घनघोर वर्षा हुई और परिणाम यह हुआ कि पूरा मकान धराशायी हो गया।

अब पति महोदय रट हुए कहने लगे - अब इन बच्चों का क्या होगा? इस पर पत्नी ने

गुस्से में कहा इतने दिन से बोल रही थी मिट्टी डाल लो छत पर तब तो कहते रहे डाल लेंगे इतनी जल्दी क्या है | अब इनका वही जो शेख चिल्लियों के बच्चों का होता आया है। अब भुगत लो | घर तो टूट गया अब मेरे लिए पिज्जा आर्डर कर दो में खाना नहीं बनाऊंगी बरसात में |

इसलिए मेरे भाई समय रहते अपने काम करने की आदत डालिये | काम को करने की सोचें मत, उसे करो भी | कुछ लोग तो बस यह सोचते रहते हैं कि काम करना है. कब करना है इसका उन्हें पता ही नहीं होता है | उन्हें जो काम दो टालते रहते हैं | इससे बचना है तो काम को करने की आदत सीखो | क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती |

किसी काम को कल पर मत छोड़ो | क्योंकि जिनके काम समय से पूरे होते हैं जीवन में सुख शान्ति उन्ही लोगों को मिल पाती है | मेरी बात न मानो पर संत कबीर की बात तो मान लो मेरे भाई | जिन्होंने कहा है |

काल करे सो आज कर, आज करै सो अब

पल में परलय होयगी, बहुरी करेगा कब?

इसलिए दोस्तों अधिक कार्यों के सरल तरीके ढूंढ़िये और सरल तरीका न मिले तो भी उसमें लग जाइए। काम को कल पर टालना, खाली  बैठे रहने से तो कुछ काम करना अच्छा है। अतः केवल विचार में ही समय नष्ट मत कीजिये। काम को टालने की आदत डालिये |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ