माता-पिता बच्चों को उदारता की शिक्षा भी दे ~ Motivation Hindi

 

माता-पिता बच्चों को उदारता की शिक्षा भी दे

क्या धन दौलत देने से तुम्हारी जिम्मेदारी ख़त्म हो जाती है | दोस्तों उदारता एक दिव्य गुण है | माता-पिता का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चो को उदारता की शिक्षा भी दे | क्या आप जानते हो की उदारता क्या होती है? उदारता प्रेम का परिष्कृत रूप है । उदारता का अर्थ है कि जिसका हृदय दुखियों को देख करुणित हो जाय, सुखियों को देख प्रसन्न हो जाय |

मनुष्य के व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने वाली यदि कोई वस्तु है, तो वह उदारता है । उदार मनुष्य दूसरे के दुःख से दुखी होता है । उदारता से मनुष्य की मानसिक शक्तियों का अद्भुत विकास होता है । सच्चे उदार व्यक्ति को अपनी उदारता के लिए कभी अफसोस नहीं करना पड़ता । प्रकृति का यह अटल नियम है कि कोई भी त्याग व्यर्थ नहीं जाता ।


मित्रों आपने देखा होगा कि बच्चे अपने भाई-बहिनों से अकसर लड़ते-झगड़ते रहते हैं खाने−पीने की वस्तुओं के लिए
, खिलौनों के लिए, या और किन्हीं वस्तुओं के लिए आपस में छीना−झपटी करते रहते हैं।

तुम्हें इस आदत को जरा भी प्रोत्साहन नहीं देना चाहिए | बल्कि तुम्हे यह सिखाना चाहिए कि मिठाई आदि कोई स्वादिष्ट चीज पहले अपने दूसरे बहिन-भाइयों को बाँटे तब खुद खावें। इसके लिए तुम्हें एक काम करना होगा, जो बच्चा सबसे अधिक स्वार्थी हो उसी से यह बटवारे का काम कराना होगा। और उसे उचित बँटवारा करने पर, स्वयं सबसे पीछे और कम लेने की सज्जनता पर जी खोलकर बधाई देनी होगी | तुम्हें बच्चे को इस कार्य की उपयोगिता भी समझनी होगी ।

यदि किसी बच्चे को ईर्ष्यावश दूसरे बच्चों की चीजों को तोड़ने-फोड़ने की आदत है तो तुम्हें इस की बुराई समझना होगा तुम्हे बच्चे को उपकार एवं स्नेह बुद्धि जगाकर दूसरों की वस्तुओं को सँभालकर रखना सीखना होगा | तुम्हें बच्चे के अंदर सहायता करने की प्रवृत्ति पैदा करनी होगी।

तुम्हें बच्चे को एक दूसरे के कटु−व्यवहार को सहना सिखाना होगा | तुम्हें मित्रता में भी समन्वय उत्पन्न करना की प्रेरणा देनी होगी | तुम्हें बच्चो को दूसरो की गलती को भूलने और क्षमा करने की नीति सिखलानी होगी |

तुम्हें अपने कर्तव्य को स्मरण रखना होगा | अपने अधिकार का सही उपयोग करके बच्चों को उदारता की शिक्षा भी देनी होगी | तभी तुम्हारे बच्चे में शान्ति और प्रेम भावना पैदा होगी | तभी तुम एक अच्छे परिवार का निर्माण कर सकोगे जिसे कोई भी कारण नष्ट न कर सकेगा।

मेरे भाई इस बात को समझो उदारता पारिवारिक शान्ति की सबसे बड़ी गारन्टी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ