माता-पिता बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाएं ~ Parents make Bright Future of Children ~ Motivation Hindi


 माता पिता से मेरा अनुरोध है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझे और बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाएं | क्या धन दौलत देने से तुम्हारी जिम्मेदारी ख़त्म हो जाती है| क्या अच्छा व्यापार देने से तुम्हारी जिम्मेदारी ख़त्म हो जाती है| नहीं यह तो अनेकों माँ-बाप अपने बच्चों को उत्तराधिकार में देकर जाते है।

अगर तुम अपने अपने बच्चों को सचमुच सुखी बनाना चाहते हों, उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहतें हों, तो तुम्हें एक काम करना होगा | और वह यह कि तुमको सद्गुणों की दैवी सम्पदा अपनी सन्तानों को देनी होगी | अधिक से अधिक मात्रा में देनी होगी। पर यह पर यह दैवी सम्पदा तुम उन्हें कैसे दोगे? देने से पहले वह तुम्हारे पास होनी भी चाहिए | क्या वह तुम्हारे पास है? अपने आप से पूछों | अपने दिल से पूछों |  अपनी बुद्धि से पूछों |

.


जिस प्रकार धनी व्यक्ति ही अपने बच्चों के लिए धन छोड़ सकते हैं। उसी प्रकार सद्गुणी व्यक्ति ही उत्तराधिकार में अपनी संतति को निखरा हुआ व्यक्तित्व प्रदान कर सकते हैं। क्या आप दे सकोगे ऐसा व्यक्तित्व अपने आप से पूछो | बच्चों को कुछ देने या छोड़ जाने की प्रसन्नता प्राप्त करने से पूर्व अभिभावकों को पहले कठोर श्रम करके वह स्वयं कमाई करनी पड़ती है | तब तुम उस संग्रह को किसी के दे सकने में संभव हो पाते है।

मित्रों, सद्गुणों की पूँजी पहले तुम्हें अपने स्वभाव में संचित करनी पड़ेगी। उसके बिना बच्चों को अच्छा बनाने की बात सोचना व्यर्थ है। ढपोरशंख की कथा है कि वह कहता बहुत था और करता कुछ नहीं था।

तुम अपने बालकों को सज्जन बनने की शिक्षा देते हो | क्या तुम सज्जन बन गए हो? नहीं तू तो स्वयं दुर्जन ही बने रहना चाहते हो | अगर ऐसा ही करते रहोगे तो बच्चों का उज्ज्वल भविष्य कभी  पाओगे | अभीष्ट उद्देश्य किसी भी प्रकार पूरा न हो सकोगे |  बच्चों को सुधारने से पूर्व तुम्हें अपने आपको सुधारना होगा। बालकों की समझ अविकसित होती है वे उपदेशों को अच्छी तरह समझ नहीं पाते पर उनकी अनुकरण करने की शक्ति बड़ी प्रबल रहती है | जिसके कारण वह तुम्हें देखकर उसकी नकल तुरन्त करने लगते हैं।

माता पिता से मेरा अनुरोध है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझे, अपने कर्तव्य को समझो और बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाएं | क्या तुम आज से ही अपने आप को सुधारने का प्रयास करोगे या नहीं ? जरूर बताएं |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ