जीवन मे सफलता के लिए उपलब्धियों का सदुपयोग करना सीखें ~ Learn to use Achievements for Success in Life ~ Motivation Hindi


 दोस्तों जीवन में उपलब्धियों प्राप्त करना उतना कठिन नहीं है, जितना उपलब्धि का सदुपयोग करना होता है। धन दौलत अनायास या परिस्थिति वश भी किसी को मिल सकती है पर उसका सही तरह उपयोग करने के लिए अत्यन्त दूरदर्शी विवेकशीलता और सन्तुलित बुद्धि की आवश्यकता पड़ती है। 


सभी लोग चाहते है हमें कोई अच्छा गुरु मिले जो हमारी कठिनाइयों को दूर कर सके | ऐसा गुरु मिल भी जाए तभी उसके विचारो से समुचित लाभ तभी मिल सकता है जब तुम उसके बताये ज्ञान को अपने जीवन में उतारो

| तुम्हें उनके सान्निध्य का सदुपयोग करके समुचित लाभ उठा उठाना सीखना होगा।

.

तुम्हारे अंदर कुछ भी करने की, कुछ भी बनने की सभी संभावनाएं बीज के रूप में छिपी हुई है | जो दूसरे लोग कर सकते है वह तुम भी कर सकते है | जैसे सफलता दूसरों ने पायी है वैसे तुम भी प्राप्त कर सकते है | अगर तुम प्रयास करो तो उन्हें जगाया और बढ़ाया जा सकता है। अगर तुम्हारे अंदर लगन है, तो तुम इच्छित दिशा में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक क्षमताएँ उत्पन्न और विकसित कर सकते हो | तुम उनका सदुपयोग करके मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते हो |

जो नहीं है उसे पाने के लिए अधिकतर लोग उत्सुक देखे जाते हैं। जो तुम्हारे पास नहीं है उसे पाने के लिए व्याकुल रहने वालों की कमी इस दुनिया में नहीं है। पर ऐसे इंसान बहुत थोड़े से होते हैं जो आज की अपनी उपलब्धियों और क्षमताओं की गरिमा का मूल्यांकन कर सकते हों। जो उनके सदुपयोग की एक अच्छी व्यवस्थित योजना बना सके हों।

मेरे भाई इस बात को याद रखो जो तुम्हें मिला हुआ है, वह इतना अधिक है कि उसका सही और सन्तुलित उपयोग करके तुम प्रगति के पथ पर बहुत दूर तक आगे जा सकते हो । तुम्हारा अधिक पाने के लिए प्रयत्न करना उचित है, पर इससे भी अधिक आवश्यक यह है कि जो तुम्हें उपलब्ध है उसका श्रेष्ठतम सदुपयोग करने के लिए योजनाबद्ध रूप से आगे बढ़ो। अगर तुम ऐसा कर सके तो तुम्हें जीवन में असफल रहने का दुर्भाग्य कभी भी सहन नहीं करना पड़ेगा। तुम सफल होकर रहोगे | ***

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ