अपनी इच्छाओं को पूरा करने के दो अत्यन्त महत्वपूर्ण साधन क्या है? ~ Two Important Tools in Life

 दोस्तों जीवन मे दो महत्वपूर्ण साधन यथार्थवादी दृष्टिकोण और सुदृढ़ संकल्प-बल है | अपनी अभिलाषाओं को पूरा तो सभी करना चाहते है परन्तु क्या आप जानते हो कि इसे पूरा करने के लिए तुम्हें किन साधनों की आवश्यकता पड़ेगी | आज मैं उनके बारे में बताने जा रहा हूँ |

मेरे भाई तुम्हें अपनी अभिलाषा को पूरा करने के लिए दो अत्यन्त महत्वपूर्ण साधन चाहिए | सबसे पहला यथार्थवादी दृष्टिकोण यानि Realistic Approach in Life. और दूसरा है सुदृढ़ संकल्प-बल यानि Strong Determination. अगर तुम इन दोनों को अपनी गाड़ी के पहिया बना लो तो तुम्हारी गाड़ी आसानी से चलती हुई, लम्बी मंजिल भी आसानी से पूरी हो सकती है।

.


दोस्तों तुम्हें देर तक सोच-विचारने के बाद किसी निर्णय पर पहुंचना होगा और उसके बाद ही किसी रास्ते को अपनाना होगा। अगर आप बिना सोचे किसी रास्ते का चुनाव कर लेते हो तो असफल होने की तुम्हारी संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है | जिससे तुम अपनी अभिलाषाओं को पूरा न कर सकोगे | तुम्हें सफलताओं के साथ-साथ  असफलता के कारणों और उनके परिणामों पर भी ध्यान रखकर बुद्धिमानी से काम लेना होगा ।

सुविधाएं और सफलताएं जो भी हो सकती हैं। उनका लेखा-जोखा रखना ठीक है, पर कठिनाई क्या-क्या आ सकती है और उनके निवारण के लिए क्या करना पड़ सकता है, इस पर भी तुम्हें चिन्तन करना होगा। इससे तुम्हारी काल्पनिक भावुकता और बिना पर के आसमान में उड़ने के यथार्थवादी जोश की वास्तविकता को समझने का अवसर मिलेगा। जब तुम अपने साधनों को तोलकर निर्णय करते हो और उसके अनुसार ही कदम बढ़ाते हो तो तुम आमतौर पर सफल होने का मार्ग पकड़ लेते हो |

Realistic Approach तुम्हारी आज की अपनी स्थिति पर निर्भर होता है। तुम दूसरों आश्वासनों की नींव पर महल खड़ा नहीं कर सकते हो। और जो तुम्हें सफल होने का मार्ग बता रहा हो उसके पास क्या साधन थे और क्या वह तुम्हारे लिए सही होंगे ही ये कहा नहीं जा सकता है | तुम्हें अपनी स्थिति और साधनों को ध्यान में रखकर निर्णय लेना होगा |

कभी-कभी सद्भाव सम्पन्न लोग भी कई बार बहुत भावुक हो जाते हैं और अपना सहयोग देने तथा दूसरों का दिलाने के लम्बे चौड़े सपने तुम्हें दिखाते हैं। उनमें से कुछ तो भावुकता वश और कुछ उस समय अपनी प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए झूठ-मूँठ बहकाते हैं। ऐसे लोग कम ही होते हैं, जो तुम्हें सहयोग का नपा-तुला ऐसा आश्वासन देते हैं, जो समय पर उपलब्ध भी किया जा सके।

इसलिए मेरे भाई यथार्थवादी व्यक्ति सदा अपने ही साधनों को ध्यान में रखते हुए कोई योजना बनाते हैं, कोई निर्णय करते हैं। वे दूसरों के आश्वासनों पर बहुत अधिक भरोसा नहीं करते है। जो लोग Realistic Approach रखते है, वह छोटे कार्य भले ही हाथ में लें, छोटे कदम भले ही उठायें, पर उनकी सफलता निश्चित जैसी रहती है।

उन्नति की इच्छा करना आवश्यक भी है उचित भी, परन्तु उसकी सफलता के लिए तुम्हें Realistic Approach की बहुत आवश्यक है। उन्नति की राह में काल्पनिकता इस दिशा में सहायक नहीं, बाधक ही अधिक होती है। मेरे भाई असफलता का एक ही झोंका ऐसे लोगों की उमंगों को तोड़ मरोड़ कर रख देता है और वे आरम्भ में जितने उत्साही थे अन्त में उतने ही निराशावादी और शंकाशील बन जाते हैं। इसलिए अभिलाषाओं को ठोस रूप देने के लिए तुम्हें यथार्थवादी चिन्तन की अत्यधिक आवश्यकता पड़ती है।

अभिलाषाओं की सफलता की मंजिल तक पहुँचाने का दूसरा कदम है—सुदृढ़ संकल्प यानि Strong Determination. जो निश्चय है, उसे पूरा करने के लिए अदम्य साहस की जरूरत होती है जो तुम्हें सुदृढ़ संकल्प ही दे सकता है | जिससे आने वाली परेशानियों से निपटने का अविचल धैर्य तुम्हें प्राप्त हो जाता है | जिससे तुम्हारा आगे बढ़ सकना सम्भव होता है।

दोस्तों क्या आप जानते हो यदि पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण और हवा के अवरोध की कठिनाई न हो तो ऊपर उछाली गयी बॉल अनन्त अन्तरिक्ष में भ्रमण करने लगेगी | परन्तु यथार्थवादी लोग जानते हैं कि इस संसार में बिना अवरोध की गतिशीलता असम्भव है। ऊपर उड़ान भरने से पहले गुरुत्वाकर्षण और वायु अवरोध से जूझने की पूरी तैयारी करनी पड़ती है | उसके बाद ही ऊपर उड़ना संभव हो पाता है।

प्रगति और उन्नति का मार्ग ठीक इसी प्रकार होता है। ऊँचे उठने और आगे बढ़ने के लिए अवरोधों से जूझने पड़ता है | उपयुक्त अवसर आने तक बिना हारे और बिना अधीर हुए हँसते-मुस्कराते हुए बढ़ते जाने की क्षमता सम्पन्न मानसिक स्तर को संकल्प-बल कहते हैं |

मेरे भाई यह संकल्प-बल जिसके पास होता है, और जिसके पास यह यथार्थवादी दृष्टिकोण होता है, उसके सभी मनोरथ सफल होने में प्रायः कोई भी संदेह करने की गुंजाइश नहीं रह जाती है |

इसलिए अपने अंदर  Realistic Approach और Strong Determination का गुण विकसित करो सफलता तो तुम्हें मिलकर रहेगी | सफलता मिलने से तुम्हें कोई रोक नहीं सकता है | तुम सफल होकर रहोगे |



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ