Characteristics Of Entrepreneur In Hindi
एक सफल Entrepreneur वह व्यक्ति होता है | जो एक बिलकुल नये आईडिया को लेकर लोगों की जरूरतो को ध्यान में रखकर एक ऐसे बिज़नेस
को शरू करता है, जो लोगों के जीवन को आसान बना देता
है | जिससे वह सफलता प्राप्त करता हैं?
जुनून एक प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य करता है | एक Entrepreneur एक प्रकार का जुनून होता है | एक Entrepreneur के अंदर कुछ नया करने का Idea होता है।
.
एक Entrepreneur के अंदर Creativity भरी होती है | जो उसके अंदर नए विचारों को जन्म
देती है | और उन विचारों से वह नई तकनीक , नया प्रोसेस , नयी सर्विस या किसी नया प्रोडक्ट
बनाने में सफल होता है |
| और उसके लिए एक calculated जोखिम उठाने के लिए भी तैयार रहता हैं।
एक Entrepreneur के लिए जोखिम लेने की क्षमता आवश्यक है। इसलिए एक Entrepreneur Risk लेने से बिल्कुल नहीं डरता वो तो
अपने Business आईडिया पूरा करने के तरीके पर फोकस
करता है।
एक Entrepreneur हमेशा positive सोचता है | उसका पूरा ध्यान समस्या के समाधान
करने में होता है | किसी भी business को
बड़ा बनाने मे हमारी सकारात्मक सोच की बहुत जरूरत होती है।
एक Entrepreneur साधारण लोगो की तरह नहीं सोचता। वह हमेशा
कुछ नया सोचता रहता है और कुछ नया करने की इच्छा रखता है।
एक Entrepreneur आज की नहीं, भविष्य की संभावनाओं को ध्यान
में रखकर काम करता है |
एक Good Entrepreneur में व्यावसायिकता गुण होता है। एक उद्यमी के तौर-तरीके और अपने
कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ व्यवहार किसी भी
Organization को विकसित करने में बहुत जरूरी
होता है।
व्यावसायिकता के साथ विश्वसनीयता और अनुशासन आता है। आत्म-अनुशासन
एक उद्यमी को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने, संगठित होने और सभी के लिए एक उदाहरण स्थापित करने में सक्षम बनाता है।
ज्ञान सफलता की कुंजी होती है। एक Entrepreneur को अपने Business का पूरा ज्ञान होना चाहिए। क्योंकि
ज्ञान से ही कठिनाई का समाधान किया जा सकता है
एक अच्छा Entrepreneur हमेशा अपने ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास करता है | इसलिए वह हमेशा सीखने वाला होता
है।
एक Entrepreneur अपने Business Idea के लिए योजना बनाता है | और भविष्य में आने वाली किसी भी
परेशानी को कैसे दूर करना है | उसके
बारे में योजना तैयार करता है |
Successful Entrepreneurs अपनी गलतियों से सीखता है, और उसमे सुधार करते हैं ताकि वही
गलती फिर से ना हो। वह अपनी ही नहीं, दूसरों की गलतियों से भी सीखता है |
आचार्य चाणक्य कहते है कि हम सभी को हमेशा दूसरों की गलतियों
से सीखना चाहिए। क्योंकि अगर आप गलती करके
सीखने की कोशिश करोगे, तो आपकी उम्र भी छोटी पड़ जाएगी।
एक Entrepreneur अपने विचारों और सामान्य लक्ष्यों
को प्राप्त करने की योजना को स्पष्ट रूप से स्पष्ट करने में सक्षम होता है | उसकी दृष्टि स्पष्ट होती है।
एक Entrepreneur जबरदस्त आत्मविश्वास से भरा हुआ होता है | Entrepreneurs सही समय पे सही फैसले लेते है | एक Entrepreneur अपने किये गए कार्यों के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करता है |
एक successful Entrepreneur एक बेहतर leader होता है | एक Entrepreneur
अपने आप को ही नहीं बल्कि
दूसरों लोगों और अपने Business
को भी नेतृत्व करने की क्षमता
रखता है |
एक Entrepreneur में विशेष क्षमताएं होती है | जैसे वह बेहतर तरीके से अपनी टीम
को मैनेज और मोटीवेट कर पाता है | एक सफल उद्यम की आधारशिला मजबूत और प्रभावी टीम ही होती
है।
लोग सफल तो होना चाहते हैं पर उन्हे सही राह न मिल पाने के वजह से भटक जाते हैं। पर सफल होने का एक बेहतर तरीका यही है कि आप वही काम करें जो काम सफल लोग करते है |
अगर आप एक successful entrepreneur बनना चाहते हैं तो इन सभी विशेषताओं को अपनाना ही होगा |
0 टिप्पणियाँ