सफलता प्राप्त करने के लिए अकेले चलो ~ Walk Alone To Achieve Success ~ Motivation

 Walk Alone To Achieve Success

महान व्यक्ति सदैव अकेले चले हैं  |

अपने सहारे ही संसार के महानतम कार्य संपन्न किए हैं।

अकेला चलने के साहस के दम पर दूर तक चले है |

अपने अंतर की प्रेरणा से ही तुम अपने लक्ष्य प्राप्त करते हो |

और तुम आंतरिक सुख से प्रफुल्लित रहते हो |

महान व्यक्ति जो चाहे अपने बल से प्राप्त करते है |

जबकि कमजोर दूसरों का मुँह ताका करते हैं।

महान लोग शिक्षाएँ पहली अपने गुरुजनों या संसार से प्राप्त करता है| 

दूसरी वह जो चल कर अपने अनुभवों से संचित करते है।

अपने ऊपर आश्रित रहने से तुम अपनी शक्तियों को खोज निकालते हो।

सफलता एक सुनसान मार्ग हो सकता है |

जिसपर चलने का कोई साहस भी न करता हो |

सफलता का मार्ग कठिनाईओं से भरा हो सकता है |

सफलता का मार्ग हर किसी के लिए नहीं होता |

.

जो बकरियों की तरह दूसरों के पीछे चलते है |

वे कभी नहीं जान सकते है कि वे कौन है |

वे कभी नहीं जान सकते है कि उनके अंदर कितनी शक्ति है |

वे कभी नहीं जान सकते है कि वह क्या कर सकते है |

वह तो बस चल रहे है बकरियों की तरह दूसरों के पीछे-पीछे |

जो केवल अपने रास्ते पर चलते हैं|

जो केवल अपने लक्ष्य पर चलते है |

वे ही अपनी असली क्षमता को विकसित करके सफलता प्राप्त करता है |

पंख उसी चिड़िया के मजबूत होते है जो अपने पंखों से उड़ती है |

और अपनी दिशा का निर्णय खुद लेती है | 

तुम्हें क्या करना है, तुम्हें क्या बनना है|

तुम खुद निर्णय करो | दूसरों की बनायीं योजना के हिस्से मत बनो |

अपनी मंजिल खुद चुनो |

अपनी पहचान खुद बनाओ |

दूसरों की सहायता पर जीवन यात्रा करके अपने साहस को पंगु मत बनाओ |

दूसरे को अपने जीवन का संचालक बना देना ऐसा ही है,

जैसा अपनी नौका को एक ऐसे प्रवाह में डाल देना,

जिसके अन्त का आपको कोई ज्ञान नहीं।

आपको ताकत हासिल करने के लिए अकेले ही चलना होगा |

अपने आप पर विश्वास रखो |

अपने किये गए कार्य के लिए अपनी पीठ खुद थप-थपाओ |

आप ऐसा जीवन जियो जैसा आप जीना चाहते हो |

जब तुम ऐसा करते हो तो आप सही सम्मान के अधिकारी होते हो |

लोग भी तभी आपको प्यार करते है |

सफलता स्वयं अपने बल बुद्धि एवं परिश्रम द्वारा ही अर्जित की जा सकती है |

आत्म निर्भर की ही सभी जगह पूजा जाता है।

जब आप खुद बनने की हिम्मत रखते हो |

हिम्मत बहुत ही दुर्लभ हीरे के सामान है |

जो तुम्हें कठिन परिस्थिति में भी लड़ने का हौसला देती है |

तुम्हें अकेले लड़ना सीखना होगा |

एक वीर योद्धा की तरह हार जीत की चिंता करे बिना |

तुम अपनी आंतरिक शक्तियों को विकसित करो |

कोई भी तुम्हें तोड़ न सके | कोई भी तुम्हें हरा न सके |

संघर्षों का हंस कर मुकाबला करो |

संघर्ष ही तुम्हें मजबूत आधार प्रदान करते है |

बकरी की तरह मैं-मैं मत करों |

एक वीर योद्धा की तरह जीवन जियो |

वीर एक बार मरता है, पर कायर बार-बार मरता है |

नौजवानों! इस बात को याद रखो,

जिस दिन तुम्हें अपने हाथ, पैर और दिल पर भरोसा हो जायगा|

उसी दिन तुम्हारी अन्तरात्मा कहेगी|

बाधाओं को कुचल कर तू अकेला चल।

अकेलेपन से भयभीत न हों!

वीर योद्धा की तरह जीवन संग्राम में लड़ो |

सफलता का शीतल आँचल,

तेरे माथे का पसीना पोंछने के लिए,

दूर हवा में लहरा रहा है।”

अपने व्यक्तित्व और चरित्र को मजबूत करों | 

चुनौतियों को स्वीकार करने का साहस पैदा करो |

तुम किसी भी चुनती को हराकर विजयी बनो |

और तुम्हें अपने ऊपर गर्व होना चाहिए |

अकेलेपन से तुझे भयभीत नहीं होना है।

महान व्यक्ति सदैव अकेले चले हैं,

और इस अकेलेपन के कारण ही दूर तक चले हैं।

अकेले व्यक्तियों ने अपने सहारे से ही संसार के महानतम कार्य संपन्न किए हैं।

उन्हें एक मात्र अपनी ही प्रेरणा प्राप्त हुई है।

वे अपने ही आन्तरिक सुख से सदैव प्रफुल्लित रहे।

दूसरे से दुख मिटाने की उन्होंने कभी आशा न रखी।

निज वृत्तियों में ही उन्होंने सहारा देखा।

अपने दो पाँवों के बल पर ही उन्होंने समग्र यात्रा पूर्ण की।

अकेलेपन से घबराना नहीं है,

आपको जीवन- पथ पर अकेला ही अग्रसर होना पड़ेगा।

कोई आपके साथ दूर तक न चल सकेगा।

इसलिए, अकेले चले चलिये।

अकेले अपनी यात्रा को सफल बनाएं।

आत्मबल जाग्रत करने के लिए अपनी आंखे बंद करके इन वाक्यों को पुनः-पुनः उच्चारण कीजिए।

मैं अकेला होते हुए भी शक्तिशाली हूँ।

मेरे अन्दर वह शक्ति है, जो स्वतंत्रता पूर्वक कार्य कर सकती है।

मैं दूसरों का अनुगामी न बनूँगा।

मैं कभी दूसरों का अनुकरण न करूंगा।

मैं अपनी महत्ता और प्रतिभा का प्रभाव दूसरों पर डाल सकता हूँ।

मुझ में विशेषता है, निजी मौलिकता है।

सच्ची शक्ति मेरे भीतर विद्यमान है।

मुझे अपनी शक्तियों पर पूरा भरोसा है।

मैंने अकेले ही सफलता प्राप्त करने की दृढ़ प्रतिज्ञा की है।

मेरी प्रतिज्ञा दृढ़ व अटल है।”


Great people have always walked alone.

With his help, he has accomplished the greatest works of the world.

Walked far on the strength of the courage to walk alone.

With the inspiration of your inner self, you achieve your goals.

And you rejoice with inner happiness.

Great people achieve whatever they want with their own strength.

While the weak stare at others.

Great people get their teachings first from their teachers or the world.

Second, those who walk and accumulate from their experiences.

By relying on yourself you discover your powers.

Success can be a deserted road.

On which no one dares to walk.

The road to success can be full of difficulties.

The road to success is not for everyone.

Who follows others like goats.

They can never know who they are.

They can never know how much power they have.

They never know what they can do.

They are just walking like goats following others.

who only follow their own path.

One who walks only on his goal.

He achieves success by developing his true potential.

Wings are as strong as that of a bird that flies with its own wings.

and decides its own direction.

What do you want to do, what do you want to be

You decide yourself Don't be a part of plans made by others.

Choose your own destination

Make your own identity

Don't cripple your courage by traveling life on the help of others.

It's like making someone else the driver of your life.

Like putting your boat in such a flow,

You have no knowledge of the end of which.

You have to walk alone to gain strength.

Have faith in yourself

Give yourself a pat on the back for the work you did.

The life you want to live

When you do that, you deserve the right respect.

That's when people love you too.

Success can be achieved only by one's own strength, intelligence and hard work.

Self-reliant is worshiped everywhere.

When you dare to be yourself

Dare is a very rare diamond item.

Which gives you the courage to fight even in difficult situations.

You have to learn to fight alone.

Like a brave warrior without worrying about victory or defeat.

You develop your inner powers.

No one can break you No one can beat you

Fight the struggles with a laugh.

Struggle only gives you a strong base.

Don't mesmerize like a goat.

Live life like a brave warrior.

A hero dies once, but a coward dies again and again.

"Young people! remember this,

The day you will have confidence in your hands, feet and heart.

On the same day your conscience will say.

You walk alone by crushing the obstacles.

Don't be afraid of loneliness!

Fight in the battle of life like a brave warrior.

the cool zenith of success,

To wipe the sweat from your forehead,

swaying in the distant wind."

Strengthen your personality and character.

Cultivate the courage to accept challenges.

Be victorious by defeating any of you.

And you should be proud of yourself.

You don't have to be afraid of loneliness.

Great men have always walked alone,

And because of this loneliness, they have walked far.

Individuals alone have accomplished the greatest works of the world with their own help.

He has got only his own inspiration.

He was always happy with his own inner happiness.

He never expected to end suffering from others.

He saw support in his own instincts.

He completed the entire journey on the strength of his two feet.

Don't be afraid of loneliness

You will have to move on the path of life alone.

No one will be able to walk far with you.

Therefore, go alone.

Make your journey alone a success.

Close your eyes and repeat these sentences again and again to awaken the self-confidence.

I am strong even though I am alone.

I have the power that can work freely.

I will not follow others.

I will never imitate others.

I can pass on the influence of my importance and talents to others.

I have a specialty, personal originality.

True power exists within me.

I have full faith in my powers.

I have taken a firm vow to achieve success alone.

My promise is firm and unshakable."

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ