इच्छाशक्ति क्या है | Miracle Of Willpower | How To Boost Your Willpower |



इच्छाशक्ति क्या है | Miracle Of Willpower | How To Boost Your Willpower | इच्छाशक्ति क्या है| सफलता के लिए इच्छा शक्ति जरूरी क्यों है? इच्छाशक्ति बढ़ाने के तरीके| सफलता के लिए इच्छा शक्ति जरूरी क्यों है? इच्छा शक्ति बढाने के उपाय| दृढ इच्छा शक्ति का चमत्कार|
_________________________________________________________________

Watch more videos:
आलस्य क्या है: https://youtu.be/zpphdq3K4Zs
असफलता क्या है : https://youtu.be/IoDwPjdZnF4
हनुमान चालीसा में छिपे मैनेजमेंट के सूत्र: https://youtu.be/z2EB5nXeXB8
यीशु की शीर्ष 5 शिक्षाएं: https://youtu.be/Q9_QZAdjpvw
डर क्या होता है: https://youtu.be/ezAKkUiYEZY
_________________________________________________________________

#इच्छाशक्ति
#आत्मबल
#संकल्प
#Willpower
#MiracleOfWillpower

________________________________________________________

सारांश :
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये|
जिन गुणों की आवश्यकता होती है|
उनमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण है—”दृढ़ इच्छा शक्ति।”
इच्छाशक्ति वो ताकत है
जिससे इंसान ने बड़े बड़े अविष्कार कर डाले
इच्छा सफलता का शुरुआती आधार है|

जिस तरह छोटे से दीपक से कम गर्माहट मिलती है|
उसी तरह कमजोर इच्छा से छोटे ही परिणाम मिलते हैं।
जिन लोगों की इच्छाशक्ति मजबूत होती है।
वे लोग कभी किसी काम को आधा अधूरा नहीं छोड़ते।
इच्छाशक्ति एक ऐसा अचूक हत्थियार है जो हमारा future तय करता है।
मनुष्य की सफलताएं उसकी इच्छाशक्ति पर निर्भर है।
हिन्दू लोग इच्छा को शक्ति या देवी का रूप मानते है|

दृढ़ इच्छा शक्ति के बिना अन्य गुण,
जैसे ईमानदारी, साहस, परिश्रम और लगन आदि,
दृढ़ इच्छा-शक्ति के अभाव में व्यर्थ हो जाते हैं।

यह दृढ़ इच्छा-शक्ति क्या है?
इसका अर्थ है—
”मैं यह काम करूंगा और करके ही रहूँगा चाहे जो कुछ हो।”
इच्छाशक्ति आपकी सोच को सच में साकार करने की एक पावर है |
इच्छाशक्ति ही आपको मुसीबतों से लड़ने में मदद करती है।
जिस मनुष्य में इच्छाशक्ति जितनी अधिक मात्रा में होगी |
उतना ही वह जीवन में सफल होगा।
हम अक्सर असफल इसलिए होते है, क्योंकि हम अपनी इच्छाशक्ति को अनदेखा कर देते हैं।
मनुष्य की इच्छाशक्ति एक बहुत बड़ी शक्ति है |
जिनके बल पर विकट-से-विकट परिस्थिति का भी सामना किया जा सकता है।
इच्छा शक्ति में दृढ़ता लाने के लिये यह आवश्यक है,
कि मनुष्य कुछ अवरोधों का अनुभव करता रहे।
दृढ़ इच्छा-शक्ति के विकास में भय सबसे बड़ी बाधा है |
इसलिये बचपन से ही बच्चों को इन कुभावों से बचाना चाहिये।
ध्यान इच्छाशक्ति बढ़ाने का बहुत महत्वपूर्ण साधन है |
___________________________________________________________

Richa true films posts Videos on different topics in Hindi.
To subscribe our Youtube Channel: https://goo.gl/g19ZAM
Follow us on Youtube: https://www.youtube.com/richatruefilms
Follow us on Blogs: https://richatruefilms.blogspot.com
►Knowledge Forever for Everyone: https://bit.ly/2xvDS8m

____________________________________________________________

Reference:
http://literature.awgp.org/akhandjyoti/1959/September/v2.6