Safalta Ke Liye Motivation Video In Hindi

Powerful motivational videos in hindi. 

 SUMMARY:
सफलता तो तब मिलती है,
जब कोई निर्णय लिया जाता है,
उसे अपना बनाया जाता है
और उसके लिए तुम्हे सब्र नहीं हो रहा है!
तुम क्या करते हो जब तुम्हे कोई देख नहीं रहा होता है,
यही वो समय है जिसमे तुम्हारा विकास हो सकता है,
यही वो अवसर है जो तुम्हे मिला है,
यही वो काम करने का अवसर है।
जिसको पहचानकर तुम दुनिया को हैरान कर सकते हो,
और तुम इसमें सफल होने जा रहे हो,
उस काम को पहचानो,
उस अवसर को पहचानो,
उस समय को पहचानो,
और उसे करने में जुट जाओ,
क्या आप फिर से प्रशंसा के लिए काम करते हैं,
क्या आप प्रोमोशन के लिए काम करते हैं,
क्या आप दूसरो को दिखने के लिए काम करते हैं,
क्या आप गर्व के लिए काम करते हैं,
आप जो भी काम करो पूरी लगन के साथ करो,
ईमानदारी के साथ करो,
सफलता तो तब मिलकर ही रहेगी,
अफसोस अगर आपने अवसर को नहीं पहचाना,
उस समय को नहीं पहचाना,
जब तुम्हे कोई देख नहीं रहा होता है,
आप पार्टी करते रह जाते है,
आप हार जाते हैं,
आप असफल होते हैं,
आप इसे आसानी से न ले,
अपनी गलतियो से सीखना चाहिए,
आपको उनके साथ रहना पड़ता है
आपको उनसे लड़ना पड़ेगा,
जिस काम को करने में डर लगता है,
उसको करने का नाम ही साहस है,
इंतजार मत करो,
जितना तुम सोचते हो,
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी चलती है
इसके साथ एक और बात तुम्हें समझनी होगी, वह यह कि
तुम क्या करते हो जब तुम्हे कोई देख नहीं रहा होता है,
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है,
सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है
दूसरों से अपनी तुलना मत करो,
प्रतिकूल परिस्थिति में भी विचलित मत होना
जब आप अपने आप को सर्वश्रेष्ठ समझते है,
तब आप हार की तरफ जाने लगते है,
सफलता के लिए अपनी अंतरात्मा का सहारा पकड़ो,
तुम सारे संसार को धोखा दे सकते हो,
किन्तु अपनी आत्मा को कौन धोका दे सकता है,
जीवन में उतार चढ़ाव आते ही रहते है,
दूसरों की आलोचना से डरना मत,
परिश्रम से कभी जी मत चुराना,
तुम भटकना मत,
तुम थकना मत,
मार्गदर्शन के लिए अपनी ओर देखो,
दूसरो की ओर नहीं,
तुम्हारी द्रड़ता ही तुम्हे लक्ष्य तक ले जाएगी,
असफलता के लिए शोक मत करो,
परवाह मत करो समय अनंत है,
बार बार प्रयत्न करो,
आगे की ओर कदम बढ़ाओ,
निरन्तर कार्य करते रहो,
तुम सफल होकर रहोगे,
हर व्यक्ति में प्रतिभा होती है,
उसे निखारने का साहस कम लोगों में ही होता है,
अगर आदमी में लगन हो तो उससे १०० गुना काम करा लेती है,
महान व्यक्ति सदैव अकेले चले है,
और इसी कारण दूर तक चले है,
और दुनिया के महानतम कार्य सम्पन्न किए है,

Knowledge Lifetime is a dedicated Channel for Inspirational Video in Hindi.
Subscribe to Knowledge lifetime: https://bit.ly/372jJ9F

 Knowledge lifetime Youtube: https://www.Youtube.com/Knowledgelifetime




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ