क्या नरक में निवास करना अच्छा है? Is it good to live in hell? Garud Puran

 नरक में निवास करना अच्छा है| दोस्तों सुनकर आश्चर्य हुआ होगा| ऐसा मैं अपनी तरफ से नहीं बोल रहा हूँ, यह तो गरुड़ पुराण में लिखा हुआ है| अब आप पूछोगे नरक अच्छा है, तो स्वर्ग किसलिए बनाया गया है?

दोस्तों इसका उत्तर जानने के लिए आपको इस बात पर विचार करना होगा कि आपके सामने दूसरा विकल्प क्या है?

गरुड़ पुराण के अनुसार नरक में निवास करना अच्छा है किंतु दुश्चरित्र व्यक्ति के घर में निवास करना उचित नहीं है। क्योंकि नरक में निवास करने के कारण आपके पाप नष्ट हो जाता है, किंतु दुश्चरित्र व्यक्ति के घर में निवास करने से पाप की निवृत्ति नहीं होती।

आमतौर पर दुश्चरित्र व्यक्ति उस व्यक्ति को कहते है जो समाज द्वारा बनाये गए कानूनों एवं शांति व्यवस्था को भांग करता है और समाज विरोधी कार्य करता है| दुश्चरित्र व्यक्ति समाज के लिए अभिशाप होता है|

इसलिए हमारे ऋषियों ने बोला नरक में रह लेना पर कभी भी दुश्चरित्र व्यक्ति के घर में मत रहना |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ